England crushed Australia by 135 runs in the fifth and final Ashes Test on Sunday to level the series at 2-2, ending their historic World Cup-winning season on a high. Australia were seeking their first Test series win in England for 18 years but only once before had they scored 399-plus runs in the fourth innings to win a Test match, against England at Headingley in 1948.The tourists won the first Test at Edgbaston and the fourth at Old Trafford while Ben Stokes inspired England to victory in the third Test at Headingley.The second match, at Lord’s, was drawn.
द ओवल में खेले जा रहे एशेज के आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट 135 रनों से जीता. इंग्लैंड के लिए जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4-4 विकेट झटके. रूट को 2 विकेट मिले.इससे पहले 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. मार्कस हैरिस 9 और डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए. इसके बाद जैक लीच ने मार्नस लाबुशेन को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
#Ashes2019 # ENGvsAUS #5thTest #SteveSmith #JofraArcher